Header Ads

Software kya hai

Software kya hai – दोस्तो आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा हो गया है आज कल हर जगह कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं चाहे वह स्कूल हो या फिर कोई दुकान या रेस्तरां हो सभी जगह कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा देखने को मिलता है

हम सब कंप्यूटर का उपयोग तो करते हैं लेकिन हमे कंप्यूटर के कंपोनेट्स के बारे में बहुत कम पता होता है और कुछ लोगो को तो कंप्यूटर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती उन्हें ये भी नही पता होता कि हार्डवेयर क्या हैं ओर Software kya hai अगर आप को भी नही पता कि सॉफ्टवेयर क्या हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं


Software kya hai(सॉफ्टवेयर क्या हैं)

Software kya hai – सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ना हो तो हम कंप्यूटर में कुछ भी नहीं कर सकते हैं जैसे कि मोबाईल में हम ऐप्स का उपयोग करते हैं उसी तरह हम कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर कुछ भी नहीं है

Hardware क्या हैं 

अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते होंगे तो आपको पता होगा कि  Software kya hai लेकिन जो कंप्यूटर के छेत्र में नए है वे बहुत कंफ्यूज रहते हैं इन सबको को लेकर तो उन सब लोगो के लिए बता दूं कि जब हम कंप्यूटर को ओपन करते हैं तो ओपन करते ही हमे  बहुत ऑप्शंस मिलते हैं जैसे music , notepad , browser video आदि बहुत से ऑप्शंस दिखाई देते हैं और हम उसी फंक्शन पर क्लीक करते हैं जिसकी हमे जरुरत है

अगर हमे music सुनना है तो हम music पर क्लीक करेंगे अगर हमे Google पर कोई चीज सर्च करनी है तो हम browser या सीधा गुगल पर क्लीक करेंगे  ऐसे जीतने भी फंक्शंस हमे दिखाई देते हैं ये सभी कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे कि मोबाईल में एप्लीकेशन होती है

Example

  • Ms word
  • Ms office
  • Notepads
  • Ms Excel
  • Music

Software kitne parkar ke hote hai (सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं)

Software kitne parkar ke hote hai – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं

1. System software

  • Operating system software
  • Device drive software

2. Application software

  • Ms office
  • Web browser
  • Video editor

3. Uttility software

  • Antivirus software
  • Backup software
  • File manager

Conclusion

दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की software kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें

ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.