Header Ads

Artificial Intelligence क्या है इसके फायदे और नुकसान ।। Artificial Intelligence kya hai

Artificial Intelligence kya hai – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Artificial Intelligence क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या हैं आदि के बारे में।

Artificial Intelligence क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या हैं आदि सभी हम इस आर्टिकल में डिसकस करने वाले है  ai का उपयोग आज के समय में बहुत आम ओर जरूरी हो चुका है ai का उपयोग आज कल हर जगह किया जाता हैं

चाहे वह टेक्निकल फील्ड हो या फिर हैल्थ सेक्टर हो या कोई बिजनेस सेक्टर हो चाहें एजुकेशन सेक्टर हो हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाता हैं इसके उपयोग से पहले जान लेते हैं कि Artificial Intelligence क्या है । 




Artificial Intelligence क्या हैं 

Artificial Intelligence kya hai – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  एक टेक्निकल शब्द हैं इसे हिन्दी में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” भी कहा जाता हैं यह सिस्टम ओर मशीनों की क्षमता का वर्णन करता है और यह भी मनुष्य की बुद्धि कि तरह ही काम करता है इसका उद्देश्य ज्ञान को संग्रिथ करना ओर सीखना, ओर सभी टेक्निकल समस्या का समाधान करना हैं

इसमें किसी प्रकार से भी मानव की जरुरत नहीं होती आज के समय में ai यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग हर फील्ड में किया जाता हैं चाहे वह विज्ञान या हैल्थ सेक्टर हो या फिर टेक फील्ड हो आदि सभी जगह ai का उपयोग किया जाता हैं

AI का उपयोग कहा किया जाता हैं 

Ai का उपयोग आज के समय में हर जगह किया जाता हैं तो चलिए जानते हैं इसके सभी उपयोग के बारे में।

  • Technology – AI का उपयोग सबसे ज्यादा tech फील्ड में ही किया जाता हैं यानी कंप्यूटर फील्ड में ही किया जाता हैं
  • Automobile – automobile फील्ड में भी ai का उपयोग जोरो शोरो से किया जाता हैं vehicles में जीतने भी काम ऑटोमैटिक हो जाते हैं वे सभी काम ai की मदद से ही हो पाते हैं
  • Health – आज कल हैल्थ सेक्टर में भी ai का उपयोग किया जाता हैं हैल्थ सेक्टर में आज कल जितनी भी ऑटोमैटिक मशीन उपलब्ध है उन सारी मशीनें में ai का ही उपयोग किया गया है
  • Sports – स्पोर्ट्स सेक्टर में भी ai का उपयोग किया जाता हैं जीतने भी काम खेल या स्टेडियम में ऑटोमैटिक होते हैं वे सभी ai के द्वारा ही होते हैं
  • Education – ai का उपयोग आजकल एजुकेशन सेक्टर में भी बहुत किया जाता हैं
  • Bank – Bank यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमे ai की जरुरत सबसे ज्यादा हैं
  • Secourity – ai के द्वारा आज कल सिक्योरिटी में भी काफ़ी मदद मिली है ai कैमरा के द्वारा।
  • Mobile – यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमे ai के बिना कुछ भी नहीं है इस सेक्टर में ai का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता हैं
  • Electric – इस फील्ड में भी ai का उपयोग बहुत जोरो से किया गया है चाहे वह वाशिंग मशीन हो या फिर टीवी या फ़िर फ्रिज हो हर जगह ai का उपयोग किया गया है

आदि सभी जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाता हैं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे निम्नलिखित हैं तो चलिए जानते हैं सभी फायदे के बारे में।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने के बाद से ही सभी कामों ने स्पीड पकड़ ली है ओर सभी सेक्टर में यह कारगर साबित हुआ है जब से ai tool आए हैं तब से दस दिन में होने वाला काम एक दो दिन के अन्दर हो जाता हैं

AI से हैल्थ सेक्टर में भी बहुत हेल्प मिली है ऑटोमैटिक मशीन के द्वारा। Ai का उपयोग करके mobile सेक्टर को भी बहुत फ़ायदा मिला है ai के उपयोग से हमे अनगिनत फायदे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हमे जीतना फ़ायदा मिला है उतना ही हमे नुकसान भी हुआ है तो चलिए जानते हैं ai के नुकसान के बारे में।

जब से ai  टूल आए हैं तब से बेरोजगारी बहुत बढ गए हैं जहा पहले किसी काम को करने के लिए 10 लोग काम करते थे आज कल वही काम ai tool की हेल्प से कुछ ही समय में किया जाता हैं खास कर ai से अनपढ़ लोगो को बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि ai का उपयोग करने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है

Conclusion

दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की Artificial Intelligence kya hai –  से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें

ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.