Compiler क्या हैं । compiler kya hai
compiler kya hai – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि compiler क्या होता है
जीतने भी लोग टैक्निकल फील्ड से जुड़े हुए है वो तो जानते होगें की compiler क्या हैं लेकिन जो कंप्यूटर के फील्ड में नए है वे बहुत ज्यादा विचलित रहते हैं तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इसी विषय पर बात करेंगे
compiler kya hai – compiler क्या हैं
compiler kya hai – compiler टैक्निकल फील्ड में कंप्यूटर का पार्ट हैं यानी compiler एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं। Compiler कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में उपयोग किया जाता हैं जब एक प्रोग्रामर कोई प्रोग्राम लिखता है तो कंपाइलर प्रोग्राम को कंप्यूटर लैंग्वेज यानि binary languane में कन्वर्ट हैं ओर फिर हमे कंप्यूटर द्वारा कोई आउटपुट मिलता है
Compiler के द्वारा जब हम अपने कोड को रन करते हैं तो compiler के द्वारा ही हमे कोड में आए arror का पता चलता है और compiler के द्वारा ही हम अपने कोड में आए एरर को सॉल्व कर सकते हैं
Compiler kaise kam krta hai
Compiler एक कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो की प्रोग्रामर से कोड लेता है ओर फिर उसे कंप्यूटर की भाषा में बदल देता है ताकि कंप्यूटर उस कोड को समझ सके ओर फिर हमे कंप्यूटर द्वारा आउटपुट मिलता है
Compiler advantage
- फास्ट प्रोग्रामिंग – compiler में चलाया गया कोड बहुत तेज़ी चलता है
- स्वतंत्रता – एक बार कंपाइल करने के बाद, प्रोग्राम को बार-बार कंपाइल करने की आवश्यकता नहीं होती।
- अनेक भाषा समर्थन – कंपाइलर विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं का समर्थन करता है।
- प्रदर्शन में सुधार – कंपाइलर प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कोड को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है।
Compiler disadvantages
- Time-consuming(समय लगना)
- Platform Dependency(संदर्भ प्रतिबंध)
- Sensitivity(संवेदनशीलता)
- Language Barrier(भाषा अवरोध)
- Development Complexity(विकास में कठिनाई)
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की compiler kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment