digilocker kya hai । Digilocker क्या हैं । कैसे उपयोग करे
digilocker kya hai – दोस्तो आज के समय में टैक्नोलॉजी का उपयोग बहुत किया जा रहा है आज के समय में हर जगह कंप्यूटर मोबाइल आदि टैक्नोलॉजी का उपयोग जोरो शोरो से किया जा रहा है आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे टूल के बारे में बात करने वाले है जिसका उपयोग आज के समय में बहुत ज्यादा किया जा रहा है तो चलिए जानते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे digilocker के बारे में की digilocker क्या हैं इसका उपयोग कहा किया जाता हैं ओर इसके क्या फायदे हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
digilocker kya hai – what is digilocker
digilocker kya hai – digilocker एक डिजिटल लॉकर हैं जिसका उपयोग हम कहीं भी कैसे भी कर सकते हैं digilocker में हम अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं ओर जहा भी हमे अपने डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है वहा हम अपने डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड या देख सकते हैं ओर कही भी सेंड कर सकते हैं
पहले के समय में हम जब कहीं कोई ऑनलाइन फॉर्म या फिर कुछ भी ऐसा काम करने जाते थे जहा हमे अपने डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती थी तो हमे अपने साथ में पुरी documents file को साथ ले जाना पड़ता था लेकिन अब हम डिजिलॉकर की मदद से अपना कोई भी documents कही भी बिना फाइल के देख सकते हैं
digilocker में हम अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव करना पड़ता हैं digilocker में हमारे डॉक्यूमेंट्स safe ओर सिक्योर रहते हैं ओर ना कही खोने का डर हमारे शरीर को सताता है अब आप समझ चूके होंगे की digilocker क्या हैं तो चलिए अब जानते हैं कि डिजीलॉकर में हमारे डॉक्यूमेंट्स सेफ हैं कि नहीं ।
क्या DigiLocker सुरक्षित है ?
- Digilocker की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट्स को कहीं भी कैसे भी देख सकते हैं
- Digilocker से हम अपने डॉक्यूमेंट्स को जल्दी डूंढ सकते हैं ओर कही भी भेज सकते हैं बिना बार बार फोटो खेचे ।
- Digilocker में हमे अपने डॉक्यूमेंट्स को एक बार अपलोड करना पड़ता हैं तो digilocker से हम समय भी बचा सकते हैं ।
Digilocker में अकाउंट कैसे बनाएं (how to create digilocker account )
- सबसे पहले गूगल पर जाकर digilocker.gov.in सर्च करे ओर क्लीक करे
- फिर साइन अप पर क्लीक करें
- फिर सारे टास्क पूरे करे जैसे नाम dob आदि
- उसके बाद आपके मोबाईल नम्बर पर otp आएगा फिर otp फील करे आप चाहे तो फिंगरप्रिंट का उपयोग भी कर सकते हैं
- उसके बाद अपना पासवर्ड डाले
- फिर अपना id ओर पासवर्ड डालकर लॉगिन करे
Digilocker को download कैसे करें
Digilocker को डाउनलोड करने के लिए play store में digilocker सर्च करे ओर डाउनलोड करे आप चाहे तो digilocker.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो digilocker kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment