joystick kya hai । Joystick क्या हैं
joystick kya hai – दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत जगह किया जाता हैं सायद ही कोई संस्था या बिजनेस सेक्टर होगा जो की कंप्यूटर का उपयोग न करता हो हम सब कंप्यूटर का उपयोग तो करते हैं लेकिन कंप्यूटर कोई एक चीज से नही बना होता कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और कई कॉम्पोनेंट्स का उपयोग किया जाता हैं तब जाके एक कंप्यूटर बनता हैं
हम सब कंप्यूटर का उपयोग तो करते हैं लेकिन हमे कंप्यूटर के पार्ट्स या कॉम्पोनेंट्स के नाम नही पता होते जो कि हमे पता होने चाइए तो चलिए जानते हैं एक ऐसे ही पार्ट्स के बारे में जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं तो चलिए जानते हैं कि joystick kya hai
joystick kya hai(जॉयस्टिक क्या हैं)
joystick kya hai – joystick एक कंप्यूटर हार्डवेयर हैं जो की कंप्यूटर में इनपुट यानी आदेश देने का काम करता है जॉयस्टिक का उपयोग गेमिंग के लिए किया जाता हैं कंप्यूटर में गेम्स खेलने में इसका उपयोग किया जाता हैं अगर देखा जाए तो जॉयस्टिक एक pointing device हैं क्योंकि इसका उपयोग गैमिंग में कर्सर घुमाने के लिए किया जाता हैं
कंप्यूटर में यह कीबोर्ड और माउस की जगह उपयोग किया जाता हैं जॉयस्टिक एक छड़ी की तरह होता है इसका उपयोग कर्सर को दिसा दिखाने के लिए किया जाता हैं joystick को usb या सीरियल पोर्ट के द्वारा कंप्यूटर में जोड़ा जाता हैं जॉयस्टिक विकलांग लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जॉयस्टिक कई प्रकार की होती है जॉयस्टिक को हम अंगूठे से अंगुली से और हाथ से चला सकते हैं
Joystick ka aviskar kisne Kiya (जॉयस्टिक का अविष्कार किसने किया)
Joystick ka aviskar kisne Kiya – जॉयस्टिक का अविष्कार (us naval reasearch laboratory) में c.b. mirick ने किया था
Types of joystick ( जॉयस्टिक के प्रकार)
Types of joystick – जॉयस्टिक कई प्रकार की होती है
- Digital joystick
- Paddle controller
- Analog joystick
- PC analog
Computer Joystick Ports in Hindi – कंप्यूटर जॉयस्टिक के पोर्ट
Computer Joystick Ports in Hindi –
- Gaming ports
- Bluetooth
- Serial ports
- USB
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की से रिलेटेड हैं joystick kya hai से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment