monitor kya hai । मॉनिटर क्या हैं । प्रकार ओर फुलफॉर्म
monitor kya hai – दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम मॉनिटर के बारे में जानेंगे की monitor kya hai मॉनिटर कितने प्रकार का होता है ओर मॉनिटर का आविष्कार किसने किया था मॉनिटर का उपयोग कहा किया जाता हैं तो चलिए जानते हैं
monitor kya hai – what is monitor
monitor kya hai – मॉनिटर एक कंप्यूटर output हार्डवेयर डिवाइस है जिसका उपयोग हम आउटपुट को देखने के लिए करते हैं बिना मॉनिटर के कंप्यूटर एक खाली डब्बे के सामान है जीतने भी काम हम कंप्यूटर में करते हैं वे सभी काम हम मॉनिटर में देख कर करते हैं बिना मॉनिटर में देखे हम कंप्यूटर में कुछ भी नहीं कर सकते।
जब हमे कंप्यूटर को कोई इनपुट देना होता है तो हम मॉनिटर में देख कर इनपुट कम्प्यूटर को देते हैं ओर फिर कंप्यूटर उस इनपुट को प्रोसेस कर कर मॉनिटर के द्वारा ही हमे आउटपुट दिखाई देता है
जब हम कंप्यूटर में कोई गेम खेलते हैं या कोई मूवी देखते हैं तो मॉनिटर स्क्रीन के द्वारा ही हम सबकुछ देख पाते हैं मॉनिटर एक टीवी की तरह होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर में आउटपुट देखने के लिए किया जाता हैं
मॉनिटर का आविष्कार किसने किया
Monitor का आविष्कार सन 1897 में जर्मन के वैज्ञानिक Karl Ferdinand Braun ने किया था। जो एक Cathode ray मॉनिटर था। मॉनिटर को Visual Display Unit भी कहा जाता है।
Full form of monitor
M – machine
O – output
N – number of
I – information
T – to
O – organize
R – report
Monitor kitne parkar ke hote hai
Monitor कई प्रकार के होते हैं जैसे कि
- CRT (Cathode Ray Tube)
- LCD (Liquid Crystal Display)
- LED (Light Emitting Diode)
- TFT (Thin Film Transistor)
मॉनिटर की परिभाषा – defination of monitor
Monitor एक प्रकार का Output device है। जो कंप्यूटर में इनपुट डेटा या इनफार्मेशन को स्क्रीन पर दिखाने का काम करता है। मॉनिटर का दूसरा नाम Visual Display Unit होता है।
Monitor का दूसरा नाम क्या है
मॉनिटर को डिस्प्ले के नाम से भी जाना जाता हैं
Monitor कैसा डिवाइस है
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर में आउटपुट देखने के लिए किया जाता हैं
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की monitor kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment