Trackball kya hai । ट्रैकबॉल क्या हैं
Trackball kya hai – दोस्तो आज के समय में टैक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है खास कर कंप्यूटर का कंप्यूटर की वजह से टैक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है कंप्यूटर में आज कल बहुत से टेक टूल आ चूके है जिनका हमे नाम तक नहीं पता कंप्यूटर का उपयोग आजकल हर जगह किया जाता हैं सायद ही कोई संस्था या बिजनेस सेक्टर होगा जहां कम्प्यूटर का उपयोग ना किया जाता हो
कंप्यूटर में दिन बर दिन टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है कंप्यूटर में एक से बडकर एक टूल और हार्डवेयर ओर सॉफ्टवेयर आ चूके है जिनका हम सब उपयोग तो करते हैं लेकिन हमे उस कंपोनेट्स का नाम तक नहीं पता होता तो चलिए जानते हैं आज ऐसे ही कंप्यूटर कॉम्पोनेंट्स के बारे में जिसको हम सब trackball कहते हैं तो चलिए जानते हैं कि Trackball kya hai और जानते हैं इसके बारे में तो चलिए शुरू करते हैं
Trackball kya hai – ट्रैकबॉल क्या हैं
Trackball kya hai – trackball कंप्यूटर का एक बहुत महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स है जिसका उपयोग कंप्यूटर में इनपुट के लिए किया जाता हैं ट्रैकबॉल कंप्यूटर हार्डवेयर हैं इसका उपयोग कंप्यूटर या लैपटॉप में माउस की जगह किया जाता हैं कंप्यूटर में कुछ लोग माउस का उपयोग करते हैं तो कुछ लोग ट्रैकबॉल का उपयोग करते हैं
माउस से काम करने के लिए हमें माउस को हिलाना डुलाना पड़ता है और ट्रैकबॉल की मदद से हम कंप्यूटर में बिना हाथ हिलाए डुलाए अंगूठे की मदद से ट्रैकबॉल द्वारा काम कर सकते हैं ट्रैकबॉल को एक जगह रख कर कंप्यूटर को इनपुट दे सकते हैं
Trackballl ki khoj kisne ki – ट्रैकबॉल की ख़ोज किसने कि
Trackball की ख़ोज 1986 में Ralph Benjamin ने की थी जब ट्रैकबॉल की ख़ोज की गई उस समय इसका नाम ट्रैकबॉल नहीं था बल्कि उस समय इसका नाम रोलर बाल था फिर बाद में इसका नाम ट्रैकबाल रख दिया गया। ट्रैकबॉल का अविष्कार सैनिक रडार सिस्टम में उपयोग के लिए किया गया था
Trackball or mouse me kya antar hai – ट्रैकबॉल और माउस में क्या अन्तर है
माउस | ट्रैकबॉल |
माउस की स्पीड कम है ट्रैकबॉल से | ट्रैकबॉल की स्पीड ज्यादा हैं माउस से |
माउस को यूज करने के लिए हिलाना डुलाना पड़ता है | ट्रैकबॉल को बिना हिलाए डुलाए उपयोग कर सकते हैं |
माउस का उपयोग हर कोई कर सकता है | ट्रैकबॉल का उपयोग सिर्फ जानकर कर सकता है |
माउस प्राइस में सस्ते होते हैं | ट्रैकबॉल माउस से महंगी होती हैं |
माउस जल्दी खराब हो जाते हैं | ट्रैकबॉल बहुत ज्यादा चलती है और हम इन्हे रिपेयर भी करा सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की Trackball kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment