youtube ka malik kaun hai । यूटयूब का मालिक कौन है ।
youtube ka malik kaun hai – दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि youtube ka malik kaun hai ओर यह किस देश की कंपनी हैं ओर youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है आदि ऐसे ही सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे।
आज के समय में यूटयूब का उपयोग हर घर में किया जाता हैं शायद ही कोई घर होगा जिसमे यूटयूब का उपयोग न किया जाता हो यूट्यूब का उपयोग हर कोई करता है चाहे वह पढ़ा लिखा हो या फिर कोई अनपढ़ हो चाहे कोई बच्चा हो यो कोई बूढ़ा हो हर कोई यूटयूब का उपयोग करता है लेकिन किसी को ये नहीं पता कि youtube ka malik kaun hai तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे
Youtube kya hai
यूटयूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग हम वीडियो देखने या फिर वीडियो अपलोड करने के लिए करते हैं आज के समय में हम यूटयूब की मदद से घर बैठे देश विदेश की खबर देख सकते हैं ओर youtube की मदद से हम घर बैठें अच्छे से पढ़ाई भी कर सकते हैं
youtube ka malik kaun hai
अभी के समय में यूट्यूब का मालिक गुगल हैं लेकिन यूट्यूब को सन 2005 में तीन कर्मचारि Steve Chen, Chad Hurley, और Jawed Karim ने बनाया था ओर फिर बाद में गुगल ने सन 2006 में यूट्यूब को 1.65 million dollars में ख़रीद लिया था इसी लिए अभी के समय यूट्यूब का मालिक गुगल हैं
यूटयूब आज के समय में काफ़ी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और यूट्यूब का उपयोग आज कल हर घर में किया जाता हैं यूटयूब से हम पैसे भी कमा सकते हैं और पैसे के साथ साथ जो फेम मिलता है वो एक अलग ही लेवल हैं
Youtube ka ceo kaun hai
Youtube का ceo February 2023 से नील मोहन हैं इनसे पहले यूट्यूब के ceo Susan Wojcicki थी
Youtube ka headquarter kha hai
YouTube का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के san bruno में स्थित हैं
Youtube Bharat me kab aaya tha
Youtube भारत में 7 मई सन् 2008 में लॉन्च हुआ था
Youtube per sabse pehle video kisne upload kiya tha
Youtube पर सबसे पहला वीडियो जावेद करीम ने अपलोड किया था जो की यूटयूब के फाउंडर भी थे ओर यह वीडियो मात्र 18 सेकंड का था जिसे आज भी यूटयूब पर me at the zoo टाइटल के साथ देखा जा सकता है
youtube ko kaha se download kare
यूटयूब को play store से डाउनलोड किया जा सकता है आप चाहो तो गुगल पर जाकर भी कर सकते हैं
Youtube se paise kaise kamaye
Youtube से हम कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं तो चलाए जाते हैं सभी प्वाइंट के बारे में
- Shorts के द्वारा
- लॉन्ग वीडियो अपलोड करकर ads के द्वारा
- अपने खुद के ads चला कर
- Sponsership के द्वारा
- Affiliate marketing के द्वारा
- Membership के द्वारा
- Super thanks के द्वारा
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की youtube ka malik kaun hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment