Google का मालिक कौन है। google ka malik kaun hai
google ka malik kaun hai -दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि google ka malik kaun hai ओर यह कहा की कम्पनी है ओर गुगल का ceo कौन है यह पर मिनट कितने पैसे कमाता है आदि ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
Google kya hai
जिस गुगल का उपयोग आप सभी हर वक्त करते रहते हैं क्या आपको पता है कि यह क्या हैं ओर कैसे काम करता है अगर नही पता तो इस आर्टिकल को पुरा पढे तो चलिए जानते हैं गुगल को शुरुआत में सर्च इंजन के लिए बनाया गया था ।
लेकिन समय के साथ साथ गुगल को जो succes मिली उसी को देखकर गुगल समय के साथ साथ अपनी कंपनी में छोटे छोटे टूल एड करने लगा ओर आज यह दुनियां की no 1 कंपनी है गुगल को आज के समय में वर्ल्डवाइड यूज किया जाता हैं
सायद ही कोई ऐसा देश या आदमी होगा जो कि गुगल के बारे में न जानता हो । आज के समय में गुगल का उपयोग सर्च इंजन के लिए तो किया ही जाता है साथ ही में इसके सभी टूल्स को भी बहुत ज्यादा यूज किया जाता हैं ओर आज के समय में हम गुगल से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं
Google ka malik koun hai
google ka malik kaun hai – सन् दो हजार 2004 में गुगल को दो लोगो लैरी पेज ओर सर्गी ब्रिन ने मिलकर बनाया था वैसे तो गुगल के शेयर होल्डर्स बहुत है लेकिन ज्यादा शेयर होने की वजह से लैरी पेज ओर सर्गी ब्रिन को गूगल का मालिक कहा जा सकता हैं
Google ka CEO koun hai
सन् 2004 में भारतीय मूल के इंजीनियर सुन्दर पिचाई ने गुगल में काम करना शुरू किया ओर सन् 2015 में सुंदर पिचाई को गुगल का सीईओ बना दिया गया ओर अभी भी सुन्दर पिचाई ही गुगल के सीईओ हैं
Google ke products
जब से गुगल को बनाया गया है गूगल तभी से ही कुछ न कुछ टूल्स ओर प्रोडक्ट्स बनाता रहता है सभी के बारे में तो हम बात भी कर सकते लेकिन कुछ तो हम जान ही सकते हैं तो चलिए जानते हैं कुछ google के प्रोडक्ट्स के बारे में
- Gmail
- Android
- YouTube
- Google drive
- Google doc’s
- Google voice assistant
- Blogger
Google ki full form
Global Organisation of Oriented Group Language of Earth
G=global
O=organisation
O=oriented
G=group
L=language
E=Earth
Google se paise kaise kmaye
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना एक पैशन सा बन गया है लेकिन ऑनलाइन पैसा वो ही कमा सकता हैं जिसके अन्दर कुछ स्किल्स हो ।
इसी लिए गुगल से पैसे कमाने के लिए आपको कोई न कोई स्किल्स जरूर आती हो जैसे कि कोडिंग हो या फ़िर डिजिटल मार्केटिंग हो तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही गुगल फीचर के बारे में
- Coding
- Digital marketing
- Google Adsense
- Blogging
- Data entry
- Google admob
- Google job
- Play store
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की google ka malik koun hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment