इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें | instagram par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare
instagram par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare –
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि instagram par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare दोस्तो आज के समय में इंस्टाग्राम का चलन बहुत ज्यादा चला हुए हैं हर घर में इंस्टा का उपयोग किया जाता हैं चाहे घर मिडिल क्लास हो फिर पूअर फैमिली हो हर जगह मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता हैं
जहां मोबाइल का उपयोग होता है वहा इंस्टा का उपयोग तो किया ही जाता हैं अगर आपको भी किसी ने ब्लॉक किया है तो कमेंट में बताए। गुगल पर आपको इसके बहुत से सॉल्यूशंस मिल जाएंगे लेकिन जिस सॉल्यूशन के बारे में हम बात करने वाले हैं वह बहुत ही आसान ओर सिंपल है तो चलिए शुरु करते हैं
Instagram क्या है
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग हम रिल्स ओर पोस्ट अपलोड करने के लिए करते हैं Instagram पर हम reels , videos , live video, Post आदि देख ओर कर सकते हैं इसके द्वारा हम अपने दोस्तो से वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं ओर चैट्स पर भी बात कर सकते हैं
जब हम अपने दोस्तो या किसी अन्य व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर बात करते हैं तो कभी कभी हमारी बात करते टाइम लड़ाई या अन्य किसी कारण से गुस्से में हमे ब्लॉक कर दिया जाता हैं तो हम फिर उस व्यक्ति से चैट या अन्य कुछ भी नही कर सकते तो ऐसे में क्या करे ओर उससे बात कैसे करे जिस ने आपको ब्लॉक किया है तो चलिए जानते हैं
Instagram पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
जब हमे कोई व्यक्ति instagram पर ब्लॉक कर देता हैं तो फिर हम उस व्यक्ति से चैट या अन्य कुछ भी कनेक्ट नही कर सकते इंस्टाग्राम के द्वारा तो ऐसे में क्या करे तो चलिए जानते हैं
जब हमे कोई व्यक्ति अपनी तरफ से ब्लॉक कर देता हैं तो फिर हमारी id ब्लॉक नहीं होती बल्कि हमारा ip address ब्लॉक होता है
ओर जितने भी अकांउट उस ip address यानि मोबाइल में होते वे सारे अकांउट भी ब्लॉक हो जाते हैं तो ऐसे में क्या करे इस काम के लिए आपको एक फ्रेंड या मोबाइल की जरुरत होगी। अपने फ्रेंड के मोबाइल से उस व्यक्ति के अकांउट को सर्च करे जिसने आपको ब्लॉक किया है
उस व्यक्ति एक साथ एक ग्रुप बनाए और बाद में जिस id को उसने ब्लॉक किया है उस आईडी को भी ग्रुप में ऐड करे ओर बात करे फिर आप अपने फ्रैंड की आईडी से लीव ही जाओ और दोनो बात करो और आपस में कॉम्प्रोमाइज करके खुद को अनब्लॉक करवा सकते हैं और आगे बात कर सकते हैं
इन्हे भी पढे
बस अपने फोन से कमाएं लाखों: जानिए सबसे आसान तरीका
बस 60 सेकंड में लाखों कमाएं! YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
YouTube Shorts अपलोड करने का सही समय: जानें कब करें पोस्ट
FAQ
इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो उसे अनब्लॉक कैसे करें?
दूसरे अकाउंट से संपर्क करें: अगर आपके पास दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आप उससे उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं
इंस्टाग्राम ब्लॉक कितने समय तक चलता है?
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं होती है। जब कोई व्यक्ति आपको ब्लॉक करता है, तो वह तब तक प्रभावी रहता है जब तक ब्लॉक करने वाला व्यक्ति खुद आपको अनब्लॉक नहीं करता। यह पूरी तरह से ब्लॉक करने वाले के नियंत्रण में होता है।
किसी ऐसे व्यक्ति तक कैसे पहुंचे जिसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है?
यदि किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और आप उस व्यक्ति से संपर्क करना चाहते हैं, तो सीधे इंस्टाग्राम पर उनसे संपर्क करना संभव नहीं होगा। हालांकि, कुछ अन्य तरीके हैं जिनसे आप उनसे पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं: 1. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें 2. दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं 3. कॉमन दोस्तों से मदद लें 4. ईमेल या फोन से संपर्क करें
मैं कैसे देख सकता हूं कि किसने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है
अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करूं जिसने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हो तो क्या होगा?
यदि किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और आप उन्हें मैसेज भेजने की कोशिश करते हैं, तो निम्नलिखित परिणाम होंगे 1.संदेश नहीं जाएगा 2.Delivered
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो कि instagram par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Super
जवाब देंहटाएं