Header Ads

SEO Kya Hai? जानें SEO के टॉप 5 प्रकार जो आपकी वेबसाइट को बना सकते हैं No.1

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Seo kya hai यह कितने प्रकार का होता है तो चलिए जानते हैं

Seo क्या है –what is SEO 

 SEO कि फुल फॉर्म होती हैं search engine optimization SEO एक तरीका होता है अपने कॉन्टेंट और वेबसाइट को पहले पेज पर लाने का। जब आप अपनी पोस्ट का seo करते हैं तो उसके बाद आपकी पोस्ट धीरे धीरे गूगल या जिस भी सर्च इंजन से आप ट्रैफिक लेना चाहते है


उसमे रैंक यानी पहले या दुसरे पेज पर दिखाई देने लगती है वो सब आपके उपर डिपेंड रहता हैं कि आप कितने अच्छे से seo करते हैं अपनी ब्लॉक पोस्ट या किसी भी कंटेंट का। विश्वभर में बहुत से सर्च इंजन हैं जैसे गूगल,bing, Baidu,yahoo,ask.com,duckduckgo आदि इनमे से google काफी लोकप्रिय हैं गुगल को सर्च इंजन की दुनियां में सबसे ज्यादा यूज किया जाता हैं

जब भी हमे गूगल में कुछ खोजना पड़ता हैं तो हम अपना कीवर्ड डालते है जैसे हमने सर्च किया कि “Facebook पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ” तो यह हमारा कीवर्ड हो गया अब जिस भी वेबसाईट ने इस कीवर्ड का seo अच्छे से किया होगा उसी वेबसाइट का ब्लॉग सबसे ऊपर या दूसरे नंबर पर दिखाई देगा।   इसी को seo kha जाता हैं।

Seo से हम अपने ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं ओर जब हमारा ट्रैफिक बढ़ेगा तो जाहिर सी बात है की हमारी पॉपुलर्ट के साथ साथ इनकम भी बढ़ सकती है

अब आपको समझ आगया होगा की seo क्या है कैसे काम करता है इसकी जरुरत क्यों है आदि ओर कुछ जानने के लिए नीचे आर्टिकल को पुरा पढे।

SEO के फायदे –benifits of SEO

Seo (search engine optimization) से हमे बहुत फायदे हैं तो चलिए जानते हैं एक – एक करके सारे फायदों के बारे में।

1. Organic traffic

Seo करने से हमे ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलता हैं ओर हमारी एंगेजमेंट भी बढ़ती है।

2. Long turm traffic

SEO करने से हमे बहुत समय तक आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है ओर हमारी कमाई भी बढ़ती है।

3. Customer trust and brand value badhna 

जब हमारी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में दिखती हैं तो ग्राख का ट्रस्ट ओर हमारी वेबसाईट एक ब्रांड बनने की तरफ चल देती हैं आगे चलकर हमारी ब्रांड वैल्यू बन जाती है।

4. Good user experience

Seo से हमारी वेबसाईट की स्पीड और वेबसाइट मोबाईल फ्रेंडली बन जाती है जिससे यूजर experience बढ़ता है।

5. Business growth

Seo से हमारी वेबसाईट यूजर्स तक पहुंचती है जिससे बिजनेस में ग्रोथ होती है और हमारी सेल्स भी बढ़ती है ।

6. Compition

Seo करके हम अपनी वेबसाईट से compition को बिट कर सकते हैं।

Seo के प्रकार – types of SEO

Seo दो प्रकार के होते हैं। एक है on Page SEO ओर दूसरा है off Page SEO तो चलिए जानते हैं इन दोनो प्रकार के बारे मे।

1. On–page seo क्या हैं?

On Page SEO internal seo होता है यह पोस्ट लिखते समय किया जाता है तो चलिए जानते है कि on Page SEO में क्या क्या किया जाता हैं

1. Title tags : टाइटल टैग्स वेबपेज में सबसे उपर दिखाई देता हैं जो की सर्च इंजन में दिखाई देता हैं

2. Meta description: मेटा डिस्क्रिप्शन टाइटल टैग्स के निचे दिखाई देता हैं

3. Url structure : url structure में अपना मेन कीवर्ड डालना पड़ता है

4. Heading tags (H1,H2, H3): हेडिंग टैग्स से हेडिंग छोटी बड़ी कर सकते हैं अकॉर्डिंग टू आर्टिकल

5. Keyword optimization : इसमें हमे कीवर्ड को सही जगह पैलेस करना पड़ता हैं

6.internal linking : ओर दूसरी पोस्ट का लिंक अपनी पोस्ट में ऐड करना।

7. Content quality : post मे अच्छे से फोटो ओर कीवर्ड को पैलेस करना पैराग्राफ को स्टॉप करना ओर सुरु करना।

8. Mobile friendliness: अपनी पोस्ट को मोबाईल फ्रेंडली बनाना और यूजर फ्रेंडली बनाना । ज्यादा हार्ड कीवर्ड का उपयोग न की पैराग्राफ में।

2. Off–page seo क्या है

Off Page SEO से भी हमारा ट्रैफिक इंक्रीज होता है ओर हमारी डोमैन authority बढ़ती है off page SEO को हमे एक्सटर्नली ही करना पड़ता हैं जैसे की हम अपनी पोस्ट को कहीं शेयर के सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि off Page SEO में हमे क्या करना पड़ता हैं तो चलिए जानते हैं।

1. Backlinks:

Off Page SEO का सबसे अच्छा तरीका है बैकलिंक्स। Backlinks बनाने से हमारी डोमेन ओर पोस्ट authority बढ़ती है ओर गुगल में हमारा एक तरीके से भरोसा बन जाता हैं।

2. Social media pramotion :

अपने ब्लाग या पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे और ट्रैफिक को इंक्रीज करे। ज्यादातर हम लोग off Page SEO social media के द्वारा ही करते हैं

3. Guest Post:

Guest Post में हम किसी ओर वेबसाईट से अपनी पोस्ट लिखवाते हैं ओर पोस्ट में अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करवाते हैं इससे भी off Page SEO होता है।

4. Influencer marketing:

इसमें हमे किसी इनफ्लुएंसर से कॉन्टेक्ट करना पड़ता हैं जिसके ज्यादा से ज्यादा फ्लोअर्स या सबस्क्राइबर हो जिसकी पॉपुलर्टी अच्छी हो उससे अपनी ब्लॉग वेबसाइट को प्रमोट करवाए। इसे भी off Page SEO ही कहते हैं।

Off Page SEO करने से हमारे सर्च इंजन ओर गुगल discover में आने के चांस ज्यादा रहते हैं post को पब्लिश करने के बाद पोस्ट को कहीं शेयर करना या कहीं से बैकलिंक बनाना ये सब off Page SEO ही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.