Microphone क्या है । उपयोग और कीमत । Microphone Kya Hai

नमस्कार ।। दोस्तो आज के समय में हम टेक्नोलॉजी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं आज के समय में हमारे पास हर काम के लिए कोई ना कोई औजार है क्या आपको पता है कि जब हम किसी के पास कॉल करते हैं तो हमारी बात उस सामने वाले आदमी जो कि हमसे कोसो दूर है उसके पास कैसे पहुंच जाती है आज हम जानेंगे उस आवाज पहुंचने वाले औजार के बारे में जिसको हम सब microphone कहते हैं तो चलिए जानते हैं कि Microphone Kya Hai और यह कितने प्रकार का होता है इसका उपयोग क्या है और इसकी कीमत कितनी है तो चलिए जानते हैं

Microphone Kya Hai

Microphone Kya Hai

माइक्रोफोन एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग हम कंप्यूटर फोन लीड आदि में इनपुट के लिए करते हैं माइक्रोफोन को हम माइक भी कहते हैं और उसका उपयोग ज्यादातर आपने देखा होगा कि जब कोई नेता या अन्य व्यक्ति कहीं भाषण देता है तो वहां भीड़ होने के कारण माइक का उपयोग करता है ओर जब हम Google में बोल कर कुछ सर्च करते हैं तो वो भी हम एक माइक के द्वारा ही करते हैं और यह माइक्रोफोन कई प्रकार के होते हैं

Microphone kitne parkar ke hote hai

  • Condenser Microphone (संघनित्र माइक्रोफोन)
  • Kinetic Microphone (गतिज माइक्रोफोन)
  • Ribbon Microphone (रिबन माइक्रोफोन)
  • Carbon Microphon (कार्बन माइक्रोफोन)
  • Piezoelectric Microphone (पाइज़ोइलेक्ट्रिक माइक्रोफोन)
  • Fiber Optic Microphone (फाइबर ऑप्टिक माइक्रोफोन)
  • Laser Microphone (लेज़र माइक्रोफोन)
  • Liquid Microphone (तरल माइक्रोफोन)

Microphone ka aviskar kisne Kiya tha

माइक्रोफोन का आविष्कार जर्मन मूल के एक अमेरिकी आविष्कारक जिसका नाम था एमिल बर्लिनर ( emile berliner) ने शन 1876 में किया था जो की कार्बन बटन माइक्रोफोन था

microphone ke fayde

  • माइक्रोफोन के द्वारा हम दूर बैठे व्यक्ति तक खूब आराम से अपनी आवाज पहुंच सकते हैं
  •  माइक्रोफोन काफी सस्ती और अच्छे टूल है
  • माइक्रोफोन कम बिजली खाते हैं

Microphone ki kimat

वैसे तो माइक्रोफोन 70 से 80 रुपए से स्टार्ट हो जाते हैं बाकी खरीदने वाले के ऊपर बात है कि उसको कैसा माइक चाहिए और जितना अच्छा माइक होगा उसी हिसाब से उसकी कीमत भी बढ़ जाती है

इन्हें भी पढ़े 

WhatsApp क्या है 

Social media कितने प्रकार के होते हैं 

Blog और vlog में क्या अन्तर है 

Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 

Conclusion

दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की microphone से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें

ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद

Leave a Comment

Cyber security के फायदे cyber security क्या है ऑर्डर करे मात्र 450 में 2 जोड़ी जूते 5 ऐसे गेम जिनसे हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें